`सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए...`: नीतीश कुमार पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर बिहार के डिप्टी सीएम का तंज
Bihar Politics: राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर बार थोड़ा दबाव डालने पर यू-टर्न लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की मौजूदा हालत के लिए पूरी तरह से राहुल गांधी जिम्मेदार हैं.
Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में दोबारा शामिल होने का मजाक उड़ाने के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सीएम के बचाव में सामने आए. सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी 'मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और वह जनता का दर्द कभी नहीं समझ पाएंगे.' सिन्हा ने कहा, 'जो लोग जमीन पर समय बिताते हैं वे स्थिति को समझते हैं.'
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिन्हा ने कहा, 'राहुल गांधी यहां की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों को कभी नहीं समझ पाएंगे क्योंकि वह मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. जो लोग जमीन पर समय बिताते हैं वे स्थिति को समझते हैं. वंशवादी परिवार आपराधिक और भ्रष्ट मानसिकता वाले लोग कभी भी जनता का दर्द नहीं समझ सकते.'
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर बार थोड़ा दबाव डालने पर यू-टर्न लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की.
बिहार के पूर्णिया में जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'अभी मुझे बघेल जी (छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम) ने एक चुटकुला सुनाया. मजाक इस प्रकार है...आपके मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के घर पर शपथ ली. उनके कुछ मंत्रियों ने भी शपथ ली. जश्न चल रहा था. नीतीश कुमार ने अपने घर वापस जाने का फैसला किया. वापस जाते समय अचानक उन्हें एहसास हुआ कि वह अपना शॉल गवर्नर के घर पर भूल गए हैं. वह वापस गए और राज्यपाल से मिले. गवर्नर चौंक गए और बोले कि इस बार तो आप इतनी जल्दी वापस आ गए.'
गांधी ने कहा, 'तो यह बिहार की स्थिति है, थोड़ा दबाव डाला जाता है और वह (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं.' बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि 'लालू प्रसाद यादव की मौजूदा हालत के लिए पूरी तरह से राहुल गांधी जिम्मेदार हैं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.