घर से घसीटकर बाहर लाए और गला घोंटकर मार डाला, माओवादियों ने की पुलिस मुखबिर होने के शक पर BJP नेता की हत्या
Maoists killed BJP leader: इस घटना के साथ ही बस्तर डिवीजन में अलग-अलग स्थानों पर इस साल अब तक माओवादी हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
Kudiyaam Mado: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने मंगलवार रात पुलिस मुखबिर होने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की कथित तौर पर हत्या कर दी. बीजापुर पुलिस द्वारा जारी बुधवार को एक बयान में कहा गया कि यह घटना जिले के फरसेगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमनापल्ली गांव में हुई.
बयान के अनुसार, माओवादियों ने 35 वर्षीय कुडियाम माडो को उनके घर से घसीटकर बाहर निकाला और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. माडो भारतीय जनता किसान मोर्चा (भाजपा की किसान इकाई) का जिला उपाध्यक्ष थे.
पुलिस ने बताया कि उन्हें प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के बीजापुर नेशनल पार्क एरिया कमेटी द्वारा जारी एक पर्चा भी बरामद हुआ है, जिसमें माओवादियों ने मृतक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया और इस बहाने हत्या को उचित ठहराया है. स्थानीय फरसेगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है.
रमन सिंह की कैबिनेट में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गागड़ा ने पुष्टि की है कि मृतक जिले का भाजपा नेता था. गागड़ा ने कहा, 'इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, क्योंकि बस्तर में मारे गए अधिकांश भाजपा नेता बीजापुर से हैं.' इस घटना के साथ ही इस साल अब तक बस्तर डिवीजन में अलग-अलग स्थानों पर माओवादी हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
गौरतलब है कि जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 के बीच डिवीजन में अलग-अलग घटनाओं में नौ भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Most-searched personality 2024: इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये महिला, पूरी लिस्ट में बिहार से भी दो नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.