Indigo के विमान से टकराया पक्षी, दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजे गए यात्री
मुंबई (Mumbai) के पास रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां इंडिगो के विमान (Indigo Flight) से अचानक एक चिड़िया टकरा गई. इसके बाद तुरंत उसे वापस मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लैंड करवाया गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
मुंबईः कोझिकोड में हुए हादसे के करीब दो महीने बाद एक और विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया. इस बार हादसे की जमीन मुंबई बन सकता था. इंडिगो की फ्लाइट इसका शिकार बन सकती थी, लेकिन हादसा टल जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली. यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. सामने आया है कि विमान से पक्षी टकरा गया था.
यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा
जानकारी के मुताबिक, मुंबई (Mumbai) के पास रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां इंडिगो के विमान (Indigo Flight) से अचानक एक चिड़िया टकरा गई. इसके बाद तुरंत उसे वापस मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लैंड करवाया गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
उन्हें फ्लाइट से उतार लिया गया. यात्रियों के लिए इंडियो प्रबंधन ने दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर दी है. इस पूरे प्रकरण की जानकारी इंडिगो ने ट्वीट करके दी है.
मुंबई से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट
सामने आया है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 5047 रविवार को मुंबई से दिल्ली आ रही थी. इसी दौरान उससे चिड़िया टकरा गई. जिसके बाद तुरंत उसे मुंबई वापस बुला लिया गया. इस हादसे में विमान में बैठे किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है.
विमान को मुंबई एयरपोर्ट लाए जाने पर इंडिगो के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तुरंत यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की. हालांकि मुंबई से दिल्ली फ्लाइट दोबारा रवाना होने के कारण यात्रियों को कुछ देरी का सामना करना पड़ा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...