नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी दलों की ओर से दिए गए संयुक्त बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल शवों पर 'गिद्ध राजनीति' करते हैं और वे केवल समाज में सौहार्द्र बिगाड़ना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपक्षी दलों के संयुक्त बयान को पर हमला बोलते हुए बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष द्वारा निशाना साधना आसमान की ओर कीचड़ उछालने जैसा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी सवाल खड़े किए.


सोनिया गांधी पर हमला


गौरव भाटिया ने राजस्थान में करौली हिंसा को लेकर कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी दंगाइयों के साथ खड़े हैं और स्थिति को भड़काने की कोशिश करते हैं.


बता दें कि देश में मौजूदा हालात की निंदा करते हुए 13 विपक्षी दलों ने एक संयुक्त बयान जारी किया था. विपक्षी पार्टियों के नेताओं कहा था कि देश में खाने, पहनावे, धार्मिक विश्वास, पर्व त्यौहार और भाषा को लेकर ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें ज्यादा चिंता की बात यह है कि जिस तरह की हेट स्पीच दिए जा रहे हैं, उन लोगों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है.


संयुक्त बयान पर इन नेताओं के हस्ताक्षर


विपक्षी दलों के इस संयुक्त बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा, देवव्रत विश्वास, मनोज भट्टाचार्य, पीके कुन्हालीकुट्टी और दीपांकर भट्टाचार्य ने इस संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए हैं.


ये भी पढ़े- जहांगीरपुरी हिंसा: ये पथराव नहीं आतंकी हमला है, बीजेपी ने बताया कौन-कौन हैं साजिश के जिम्मेदार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.