`लव जिहाद के खिलाफ बने कठोर कानून`, इस सांसद ने Amit Shah को लिखा पत्र
पूरे देश में इस समय लव जिहाद के खिलाफ आवाज उठ रही है. देश के दो राज्यों की राज्य सरकारें लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही हैं.
नई दिल्ली: भारत की महान संस्कृति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली श्रेष्ठ परंपराओं के खिलाफ लव जिहाद एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश है. ये बात उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP की सत्ता संभालने के बाद कही थी. उन्होंने हाल ही में एक और तेज तर्रार बयान दिया है.
CM योगी ने कहा था कि उनकी सरकार जेहादियों और इस्लामिक कट्टरपंथियों को सबक सिखाने के लिए लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाएगी. उनके इस बयान के बाद अब कई लोग लव जिहाद के खिलाफ राष्ट्रीय कानून की मांग कर रहे हैं.
भाजपा सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
मध्यप्रदेश के उज्जैन से BJP सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojya) ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मांग की है कि लव जिहाद के खिलाफ एक राष्ट्रीय कानून बनना चाहिए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है. उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अनेक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमे साजिश के तहत छल कपट करके हिन्दू लड़की के साथ शादी की जाती है और फिर उसे इस्लाम कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया जाता है.
सीएम योगी के बयान के बाद तेज हुआ विमर्श
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान किया था. सीएम योगी ने कहा था कि इससे कोर्ट के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा.
क्लिक करें- ममता सरकार के खिलाफ गरजे अमित शाह, 'बंगाल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी BJP सरकार'
आपको बता दें कि जौनपुर में जन सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि शादी-विवाह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है. मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार लव जिहाद को लेकर कानून बनाएगी.
आपको बता दें कि लव जिहाद पूरे हिंदुस्तान के लिए खतरनाक है क्योंकि ये भारत में सदियों पहले आये विदेशी आक्रमणकारियों के वंशजों द्वारा बड़ी साजिश की जा रही है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने खुद कहा कि उनकी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234