नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल एक कार हादसे का शिकार हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल एक फॉर्च्यूनर कार ने 3 बच्चों को कुचल दिया है. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा घायल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीड़ ने फॉर्च्यूनर को लिया कब्जे में 
रिपोर्ट्स की मानें, ये हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा के करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर स्थित बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास हुआ है. हादसे को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है और भीड़ ने फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में ले लिया है. हादसे की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया गया है. 


करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल कार से हुआ हादसा 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह हादसा करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी से हुआ है. हालांकि, उस वक्त करण भूषण सिंह काफिले में शामिल थे या नहीं अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. अभी इस बात की जांच ही चल रही है. लेकिन तहरीर में करण भूषण सिंह का नाम नहीं शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार के साथ-साथ चालक को भी हिरासत में ले लिया है. 


जानें कौन हैं करण भूषण सिंह 
बता दें कि करण भूषण सिंह बीजेपी के पूर्व सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. बृजभूषण सिंह पर लगे महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले को देखते हुए पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. करण भूषण सिंह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं. उन्होंने बीबीए और एलएलबी किया है. मौजूदा समय में करण भूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. करण भूषण सिंह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह गोंडा सदर से बीजेपी के विधायक हैं. 


ये भी पढ़ेंः Sharjeel Imam को साढ़े चार साल बाद बेल, किस बयान के चलते काटनी पड़ी इतनी लंबी जेल?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.