कन्हैयालाल के परिवार को दी आर्थिक मदद, तो बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिली धमकी
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिली जान से मारने की धमकी मिली है. उदयपुर हत्याकांड के बाद कन्हैयालाल के परिवार को उन्होंने आर्थिक मदद दी थी. कादिर अली नाम के शख्स ने धमकी भरा पत्र भेजा.
नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. दोषियों को सजा तो अभी दूर की बात है, लेकिन इस बीच कन्हैया के परिवार को मदद करने वालों को धमकी मिल रही है. हैरान कर देने वाला एक और माजरा सामने आया है. जिन लोगों को धमकी मिल रही है, उनमें सांसद भी शामिल हैं.
सांसद ने की थी कन्हैयालाल के परिवार की मदद
बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है कि उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गई है. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने कन्हैयालाल के परिवार की मदद की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.