दिल्ली: ज़ी मीडिया ने नागरिकता संशोधन कानून पर हिंसा करने वालों की पोल खोल कर रख दी है. इससे राजनीति में हड़कंप मच गया है. भाजपा ने कपिल सिब्बल की संलिप्तता पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब मांगा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि  सोनिया गांधी बताएं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने PFI से 77 लाख रुपए क्यों लिए? हो सकता है कि सोनिया गांधी ने भी PFI से पैसे लिए होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसे देकर देश में कांग्रेस ने कराई हिंसा- संबित



भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हो सकता है कि सोनिया गांधी ने भी PFI से पैसे लिए होंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाथ आतंकवादियों और आगजनी करने वालों के साथ है। उनका इशारा शाहीन बाग में चल रहे प्रोटेस्ट के संदर्भ में था. पैसे देकर देश में हिंसा फैलाई गई. भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाए। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर उसे हाफिज सईद से प्यार क्यों है?


कपिल सिब्बल को नहीं सूझ रहा जवाब



 


ज़ी मीडिया के खुलासे के बाद कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल को कोई भी जवाब नहीं सूझ रहा. PFI ने कपिल सिब्बल को  77 लाख रुपये दिये थे. सिब्बल ने स्वीकार किया कि ये पेमेंट हादिया केस के लिए पीएफआई ने किया था.


देश बांटने वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ


संबित पात्रा ने कहा कि ये वही सोनिया गांधी की पार्टी है, जिसने जाकिर नाइक से डोनेशन लिया था. ये पूरा दिखाया गया था और बाद में उन्होंने कहा था कि हमने वापस कर दिया. ये कहीं न कहीं इस बात को स्पष्ट करता है कि कांग्रेस का हाथ, देश बांटने वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ, आगजनी वालों के साथ, कांग्रेस का हाथ, आतंकवादियों के साथ. पात्रा ने यह भी कहा, 'PFI वही संगठन है जो प्रोफेसरों के हाथ काटता है, ये आगजनी और आतंकवाद को बढ़ावा देता है. बता दें कि PFI ने कपिल सिब्बल को 77 लाख रुपये दिये थे. सिब्बल ने स्वीकार किया कि ये पेमेंट हादिया केस के लिए पीएफआई ने किया था.


ये भी पढ़ें- ज़ी मीडिया के खुलासे से सदमें में PFI, आरोपों को नकारा