कानपुरः दिल्ली दहलाने की साजिश करने वाले को गिरफ्तार हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए थे कि कानपुर का एक इलाका धमाके से गूंज उठा. घटना रविवार रात की है. यहां के बाबूपुरवा में बम ब्लास्ट हो गया. बताया गया कि यह बम कूड़े में पड़ा हुआ था. इस ब्लास्ट में चार लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगही भट्टा में फटा बम
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बाबूपुरवा के बगाही भट्टा में रविवार देर रात अचानक कूड़े में पड़ा बम फट गया. धमाका इतनी तेज था कि लोग घरों से घबराकर बाहर निकल आए. इस जोरदार धमाके में चार लोग जख्मी हो गए  हैं. बगाही भट्ठा में रविवार देर रात तेज धमाके से बम फट गया जिसकी चपेट में आकर वहां घूम रहा सुअर मौके पर ही मर गया. 


एक बच्चा भी घायल
लोगों ने बताया कि धमाके के दौरान एक स्थानीय निवासी अरविंद का बेटा वहीं था.  मासूम को भी हाथ पसली और पेट में बम के छर्रे जा लगे. धमाके से आसपास खड़ी कार के शीशे तक टूट गए वहीं स्कूटी और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही एक व्यक्ति के घर की छत का कुछ हिस्सा और और घर के बाहर बाइक खड़ी करने के लिए बनाई गई टीनशेड की दीवार भी ढह गई.



फॉरेंसिक टीम ने की जांच
कंट्रोल रूम की सूचना पर एसपी साउथ, सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह और इंस्पेक्टर राजीव सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. एसपी साउथ ने बताया कि फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. बच्चे को उर्सला हॉस्पिटल भेजा गया है.  लोगों ने बताया कि बगाही भट्ठा में कई आपराधिक किस्म के लोग रहते हैं जो अक्सर रात में तमंचों की टेस्टिंग करते हैं. 


हो सकता है कि किसी अपराधी ने बम की टेस्टिंग की हो. एसपी साउथ ने ऐसी आशंका पर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलवाने की बात कही है.


नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश में चीनी नागरिक गिरफ्तार


ISIS आतंकी ने किया खुलासा, राम मंदिर निर्माण से बौखलाहट में हैं मजहबी कट्टरपंथी