नई दिल्ली: Books On Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मनमोहन सिंह किताबों के शौकीन थे, वे खूब पढ़ा करते थे. जब मनमोहन सिंह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर हुआ करते थे, तब वे मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित प्रसिद्ध स्ट्रैंड बुक स्टॉल जाया करते थे. यहां पर डॉक्टर साहब अपने पसंद की किताबें खरीदा करते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं 3 पॉपुलर किताबें
जो पढ़ाकू होते हैं, पढ़ने में दिलचस्पी होती है, वे किताबों से प्रेम करते हैं. डॉक्टर साहब को किताबों से स्नेह था. उनसे जुड़ी किताबों को पढ़ने से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. चलिए, जानते हैं कि मनमोहन सिंह पर लिखी गईं पॉपुलर किताबें कौनसी हैं. 


स्ट्रिक्टली पर्सनल
इस किताब में मनमोहन सिंह से जुड़े उन तथ्यों और कहानियों के बारे में बताया है, जो शायद दुनिया नहीं जानती है. इस किताब में उस दौर का जिक्र है, जब डॉक्टर साहब पब्लिक लाइफ में नहीं आए थे. किताब को उनकी बेटी दमन सिंह ने लिखा है. इसमें मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के मजबूत दांपत्य जीवन के बारे में भी बताया गया है.
 
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए संजय बारू उनके मीडिया एडवाइजर हुआ करते थे. संजय बारू ने मनमोहन पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' नाम से किताब लिखी. यह खूब विवादों में भी रही. इस किताब के छपने के बाद मनमोहन सिंह ने बारू से दूरी बना ली. कांग्रेस ने इस किताब को 'प्रोपेगेंडा' बताया. इस किताब में उन दिक्कतों के बारे में बताया गया है, जिन्हें मनमोहन ने PM बनने के बाद फेस किया. इस पर एक फिल्म भी बनी है, जिसमें अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई.


टू द नेशन, फॉर द नेशन
इस किताब में मनमोहन सिंह के जरूरी भाषणों का उल्लेख है. किताब में मनमोहन के विचारों के बारे में बताया गया है. इसमें भारत की उभरती शक्ति, इसके ऐतिहासिक गौरव की बहाली, मीडिया की भूमिका और राष्ट्रीयता की बड़ी अवधारणाओं जैसे मुद्दों पर डॉक्टर साहब के क्या विचार थे, ये बताया गया है.


ये भी पढ़ें- Manmohan Singh: पाकिस्तान के जिस गांव में जन्मे मनमोहन सिंह, वहां उन्हें कैसे याद किया जा रहा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.