गोंडा. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का चक्रव्यूह वाला बयान काफी चर्चा में है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और पार्टी नेता बृज भूषण शरण सिंह की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. बृजभूषण ने कहा इस बार लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने उन्हें कुछ सीटें ज्यादा दे दी. मैं दावे के साथ कहता हूं कि यह राहुल गांधी की काबिलियत पर नहीं मिला है. कुछ समीकरण ऐसे बने जो उन्हें ज्यादा सीटें आई. अगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कांग्रेस से हटा दिया जाए तब देखिए राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं? जो बैसाखी पर टिके हैं वो चक्रव्यूह तोड़ने की बात कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'ये लोग बहुत भ्रम में आ गए हैं'
उन्होंने कहा कि राहुल अपनी तुलना अर्जुन और अभिमन्यु से कर रहे हैं. ये लोग बहुत भ्रम में आ गए हैं. उन्होंने कहा था कि हिंदू हिंसक होता है. ये क्या राहुल गांधी की सोच है ? क्या उनके विचार हैं? कौन उनका सलाहकार है? वो स्वयं एक दिन पछताएंगे. चुनावी शोर में यह मामला दब गया, लेकिन आने वाले समय में यह बड़ा मामला बनकर सामने आएगा. हिंदू हिंसक नहीं हो सकता है. राहुल गांधी के पास वामपंथी विचार के लोग हैं. जो उनका भाषण तैयार करते हैं.


'राहुल ने साधा था सरकार पर निशाना'
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जुबानी हमला किया था. उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है. मंत्री, किसान युवा, श्रमिक सभी डरे हुए हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने सत्तापक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे दोस्त मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वे भी डरे हुए हैं. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, वो भी लोटस की चिह्न में है और उसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपनी छाती में लगाकर चलते हैं. जो चक्रव्यूह में अभिमन्यु के साथ हुआ, वही किसानों के साथ, माता बहनों के साथ हो रहा है.


इसके बाद राहुल ने प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी की आशंका भी जताई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक पोस्ट करके राहुल ने कहा कि उन्हें (बीजेपी) को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. मुझे सूत्रों ने बताया है कि ईडी मेरे आवास पर छापेमारी की योजना बना रही है.


ये भी पढ़ेंः Britain Riots: ब्रिटेन में अप्रवासियों के खिलाफ भड़की हिंसा, धूं-धूंकर क्यों जल रहे शहर? 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.