Delhi bribery case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई के एक जौहरी से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सहायक निदेशक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी की पहचान संदीप सिंह यादव के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि उसे दिल्ली में एक जौहरी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीआई के अनुसार, ईडी ने 3 और 4 अगस्त को जौहरी के परिसरों पर तलाशी ली थी, जिसके बाद सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव ने जौहरी के बेटे को 25 लाख रुपये न देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी थी.


समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि बातचीत के बाद रकम घटाकर 20 लाख रुपये कर दी गई.


संदीप सिंह यादव कौन हैं?
पिछले साल मई में, संदीप सिंह यादव ईडी, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के तहत काम करने वाले तीस अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति ने निदेशालय में प्रवर्तन के सहायक निदेशक के पद पर नियुक्त किया था.


रंगे हाथ पकड़े गए पुलिसवाले
पिछले महीने सीबीआई ने रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (SI) और दो हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था. सब-इंस्पेक्टर हौज खास थाने में तैनात था. पहले मामले में आरोपी एसआई को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था. दूसरे मामले में दोनों हेड कांस्टेबलों को 50,000 रुपये की रिश्वत के हिस्से के रूप में 10,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया था.


वहीं, पिछले साल अगस्त में भी सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी व्यापारी अमनदीप सिंह ढाल से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक सहायक निदेशक को गिरफ्तार किया था. ईडी में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत पवन खत्री उन दो अधिकारियों में से एक थे जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ने रिश्वतखोरी के आरोप में शिकायत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें- RBI New Rule: अब बैंक से जुड़ा ये काम कुछ घंटों में हो जाएगा, नहीं करना पड़ेगा कई दिनों तक इंतजार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.