नई दिल्ली: देश भर के छात्र इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस भीषण कोरोना काल में उनकी परीक्षाएं कैसे होंगी? केंद्रीय शिक्षा मंत्री लगातार बैठक करके आसान रास्ता निकालने में जुटे हैं. इस बीच CBSE के छात्रों के लिए सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 जून को निशंक कर सकते हैं बड़ा ऐलान


कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स में सीबीएसई क्लास 12 बोर्ड एग्जाम को लेकर अन‍िश्च‍ितता बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 1 जून को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में CBSE के छात्रों से छोटे फॉर्मेट की परीक्षा कराई जा सकती है. 


राज्यों से प्रस्ताव मांग चुकी है मोदी सरकार


गौरतलब है कि रविवार को हुई राज्यों के श‍िक्षामंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद, श‍िक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से 25 मई तक केंद्र के प्रस्ताव पर लिख‍ित प्रत‍िक्र‍िया मांगी थी.


ये भी पढ़ें-  5 राज्यों में करारी हार के लिए कांग्रेस में कौन जिम्मेदार, कमेटी ने मांगी एक हफ्ते की मोहलत


बैठक के दिन ही  32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) ने CBSE के 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया था.


केवल चार राज्‍य दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा और अंडमान और निकोबार ने परीक्षाएं न कराने का सुझाव रखा था. इन राज्यों ने एग्जाम से पहले  छात्रों और शिक्षकों के लिए वैक्‍सीनेशन की मांग उठाई थी. इसके अलावा अधिकांश राज्‍यों ने छोटे फॉर्मेट के एग्‍जाम पर सहमति जताई है.


उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपील की है कि 12वीं के सभी छात्रों का टीकाकरण जल्द से जल्द करवाया जाए और उसके बाद उन्हें परीक्षा दिलाई जाए. हालांकि इन्हीं अखिलेश यादव ने शुरुआत में इस वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर लगवाने से इनकार किया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.