संजीव बालियान की सीएम योगी से अपील, दो से अधिक बच्चे वाले लोगों पर लगे ये रोक
विश्व जनसंख्या दिवस पर पूरी दुनिया ने जनसंख्या बढ़ने की वजह से होने वाले संकट पर विचार किया. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी ने अपील की है कि जिनके दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें पंचायत चुनाव लड़ने से रोका जाय.
लखनऊ: भारत में बढ़ती जनसंख्या सभी के लिए हानिकारक है. माना जाता है कि अत्यधिक जनसंख्या बेरोजगारी, अशिक्षा और अपराध का कारण है. मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर ये चर्चा तेज हो गयी थी कि देश में कोई जनसंख्या नियंत्रण कानून आएगा. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री संजीव बालियान ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अहम मांग की है.
दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों पर लगे ये रोक
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. संजीव बालियान ने कहा कि हमारे प्रदेश को जनसंख्या नियंत्रण अभियान का आरंभ करना चाहिए. जिसको हम आगामी पंचायत चुनाव से लागू कर सकते हैं. आगामी पंचायत चुनाव में उत्तराखंड की तरह दो से अधिक बच्चे होने की स्थिति में किसी को भी चुनाव लड़ने का अधिकार ना मिले.
क्लिक करें- महाराष्ट्र: राजभवन में 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल कोश्यारी क्वारंटीन
पहले भी जनसंख्या नियंत्रण की बात उठाते रहे हैं बालियान
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से सांसद हैं और वे कई देश में बढ़ती जनसंख्या पर अपनी बात रख चुके हैं. उनका मानना है कि बढ़ती जनसंख्या अनेक समस्याओं को जन्म देती है. बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रदेशवासियों को लाभकारी नीतियों, योजनाओं और संसाधनों का उपयुक्त लाभ नहीं मिल पाता है.