नई दिल्ली: जल्द ही चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलने वाला है. पंजाब और हरियाणा की सरकारें इस बात पर सहमत भी हो गई हैं. आने वाले दिनों में पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक नए नाम से जाना जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट


शनिवार को पंजाब और हरियाणा की सरकारें चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को सहमत हो गईं. यह फैसला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच इस मुद्दे पर हुई बैठक में लिया गया. 


भगवंत मान ने किया ट्वीट


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा ‘‘पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखने पर सहमत हो गए हैं. इस मुद्दे पर आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक हुई’'. 


इस बारे में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, शहीद भगत सिंह एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने हर पीढ़ी के युवाओं को प्रेरित किया. हवाई अड्डे के निर्माण और आधुनिकीकरण में दोनों राज्यों और चंडीगढ़ प्रशासन का सामूहिक योगदान रहा है.


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चूंकि इसके निर्माण में हरियाणा की बराबर भागीदारी है, इसलिए इसके नाम में पंचकूला शहर का नाम भी जोड़ा जाना चाहिए.  हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब सरकार को एक सिफारिश भेजी है. इस संबंध में केंद्र सरकार को भी अनुरोध भेजा जाएगा. 


चंडीगढ़ एयरपोर्ट को लेकर हुआ था विवाद


बता दें कि, चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम को लेकर पूर्व में विवाद उत्पन्न हो गया था. पंजाब सरकार ने वर्ष 2017 में मांग की थी कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम ‘‘शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’’ होना चाहिए. हरियाणा सरकार को भगत सिंह के नाम पर आपत्ति नहीं थी, लेकिन उसने हवाई अड्डे के लिए इस नाम के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई थी. 


यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों को सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, कहा- मिलेगी पूरी बिजली


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.