Chhattisgarh Cabinet: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसके हिस्से आया दमदार मंत्रालय
Chhattisgarh Cabinet Portfolio: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास कई मंत्रालय हैं, जिनका बंटवारा अभी नहीं किया गया है.
नई दिल्ली: Chhattisgarh Cabinet Portfolio: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को विभाग दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के हिस्से में भी कई विभाग आए हैं. माना जा रहा है कि मंत्रालयों का बंटवारा अनुभव को देखते हुए किया गया है. आइए जानते हैं कि किसको कौनसा मंत्रालय मिला है.
मुख्यमंत्री के पास कई मंत्रालय
कई ऐसे मंत्रालय हैं, जिनका बंटवारा नहीं हुआ है. इनको मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पास ही रखा है. संभावना है कि लोकसभा चुनाव के आसपास या इसके बाद कुछ और मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिन्हें ये मंत्रालय आवंटित किए जा सकते हैं. तब तक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ही इन्हें संभालेंगे. फिलहाल 12 मंत्री ही बनाए गए हैं.
किसको-कौनसा मंत्रालय मिला
1. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय- सामान्य प्रशासन,खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन विभाग
2. डिप्टी सीएम अरुण साव- लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन
3. डिप्टी सीएम विजय शर्मा- गृह और जेल, पंचायत और ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
4. बृजमोहन अग्रवाल- स्कूल शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास और धर्मस्व,पर्यटन और संस्कृति
5. रामविचार नेताम- आदिम जाति विकास,अनुसूचित जाति विकास,पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास और किसान कल्याण
6. दयालदास बघेल- खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण,
7. केदार कश्यप- वन मंत्री बनाया गया है,जल संसाधन, कौशल विकास प्राधिकरण
8. लखनलाल देवांगन- वाणिज्य और उद्योग मंत्री
9. श्यामबिहारी जायसवाल- लोक स्वास्थ्य और परिवहन कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विकास और सहकारिता
10. ओपी चौधरी- वित्त मंत्री बनाया गया, इसके साथ वाणिज्य कर,आवास और पर्यावरण, योजना आर्थिक और संख्याकी.
11. लक्ष्मी राजवाड़े- महिला एवं बाल विकास विभाग
12. टंक राम वर्मा- खेल मंत्री, राज्य और आपदा प्रबंधन
ये भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet: क्या भाजपा के ये दिग्गज बन पाएंगे भजनलाल सरकार में मंत्री?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.