युद्ध में AI के इस्तेमाल को लेकर क्या सोच रहा चीन? जानें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का प्लान
चीनी सेना ने अपने सशस्त्र बलों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर बहुत ज्यादा निर्भर रहने के खिलाफ आगाह किया. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने कहा कि एआई एक सहायक उपकरण होना चाहिए, लेकिन युद्ध के मैदान में सैनिकों के बजाय इस तकनीक के माध्यम से निर्णय नहीं लेने चाहिए.
नई दिल्लीः चीनी सेना ने अपने सशस्त्र बलों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर बहुत ज्यादा निर्भर रहने के खिलाफ आगाह किया. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने कहा कि एआई एक सहायक उपकरण होना चाहिए, लेकिन युद्ध के मैदान में सैनिकों के बजाय इस तकनीक के माध्यम से निर्णय नहीं लेने चाहिए.
'तेजी से विकसित हो रहा AI'
चीनी सेना के आधिकारिक समाचार पत्र 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डेली' में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रकाशित एक लेख में कहा गया है, 'एआई तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन यह मानव बुद्धिमत्ता पर निर्भर उपकरण बना रहना चाहिए, ताकि सैन्य निर्णय लेने में जवाबदेही, रचनात्मकता और रणनीतिक अनुकूलनशीलता सर्वोपरि रहे.'
मानवीय योजना को लागू करता है AI
लेख में कहा गया है कि सेना ने ऐसे मॉडल को प्राथमिकता दी है जिसके तहत 'मानव योजना बनाता है और एआई उसे क्रियान्वित करता है.' लेख के अनुसार इन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कमांडरों द्वारा विकसित रणनीतियों को अंजाम देने लिए किया जाता है.
डेटा का विश्लेषण करती हैं मशीनें
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर में कहा गया है कि सेना ऐसी संरचना को प्राथमिकता देती है, जिसके तहत मशीनें डेटा का विश्लेषण करती हैं, मार्गदर्शन प्रदान करती हैं और संभावित कार्रवाई का सुझाव देती हैं.
सैन्य बुद्धिमत्ता पर निर्भर हो अंतिम निर्णय
हालांकि 'एआई के कारण होने वाली गलतियों से बचाव के लिए अंतिम निर्णय सैनिकों की बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है.' लेख में कहा गया है कि एआई की एक और कमजोरी अपने स्वयं के कार्यों पर विचार करने या अपने निर्णयों की जिम्मेदारी लेने में असमर्थता है, जबकि सैनिक परिस्थितियों के हिसाब से अपनी योजनाओं के आधार पर फैसले लेते हैं.
यह भी पढ़िएः इजरायल के 120 कमांडो ने कैसे सीरिया में घुसकर अंडरग्राउंड ईरानी मिसाइल फैक्ट्री की तबाह और असद को पता भी नहीं चला!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.