नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस के विकराल रूप से परेशान और बेबस है. चारों तरफ हाहाकार और चीत्कार ही सुनाई दे रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. 3 मई सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. अभी दिल्ली को करीब 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस महामारी में संयम और धैर्य से काम लेना है. 



सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है. जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं आखिरी हथियार इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है. इसलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. 3  मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. 


ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मुफ्त वैक्सीन से लेकर कोरोना कर्फ्यू तक पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें


उन्होंने कहा कि  हमने  के पोर्टल भी लॉन्च किया है जो दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई के बारे में हर दो घंटे में अपडेट करेगा. अब कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने  का समय है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है दिल्ली सरकार हर मजदूर और गरीब के साथ खड़ी है. 


 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.