`तानाशाही रवैया अपनाना चाहते हैं CM`, यूपी सरकार पर भड़के नेता विपक्ष
माता प्रसाद पांडे ने कहा मुख्यमंत्री महोदय तानाशाही रवैया अपनाना चाहते हैं. अयोध्या मामले पर पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी बुरे तरीके से बौखलाई हुई है.
बहराइच. उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. माता प्रसाद पांडे ने साफ तौर पर कहा कि आज जिस तरह उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है और लगातार बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरीके से फिसड्डी साबित हो रही है.
'तानाशाही रवैया अपनाना चाहते हैं CM'
नजूल के बिल के मामले में माता प्रसाद पांडे ने कहा मुख्यमंत्री महोदय तानाशाही रवैया अपनाना चाहते हैं, यही वजह है कि वह नई-नई तरीके प्रयोग करते हैं. समाजवादी पार्टी का पीडीए के नारे के बाद ब्राह्मण कार्ड खेलने पर माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यह बहुत पुरानी रणनीति है. यह कोई नई बात नहीं है. समाजवादी पार्टी में हर किसी का सम्मान होता है.
'बौखलाई हुई है बीजेपी'
अयोध्या मामले पर पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी बुरे तरीके से बौखलाई हुई है. यही वजह है कि अयोध्या मामले में ऊलजलूल बयानबाजी करके समाजवादी पार्टी को घेरने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. ऐसे में यह सरकार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर समाजवादी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.
इस बीच अयोध्या पुलिस ने 12 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में डीएनए परीक्षण के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. आरोप है कि सपा के एक नेता और उसके कर्मचारी ने लड़की के साथ बलात्कार किया था जिससे वह गर्भवती हो गई. नाबालिग को बेहतर देखभाल के लिए सोमवार से लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से जुड़े क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः वसुधैव कुटुम्बकम्... शेख हसीना ही नहीं, भारत ने दुनिया के इन नेताओं को भी दी है शरण!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.