नई दिल्ली. राजस्थान की चुनावी हार को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मंथन बैठक की. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत पार्टी के टॉप नेता मौजूद रहे. पार्टी ने यह फैसला किया है कि कमियों को दूर करके और एकजुट होकर अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बैठक कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई थी. राजस्थान के साथ मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. राजस्थान से संबंधित समीक्षा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.


लंबी चर्चा, मंथन, 2024 की तैयारी
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है-काफी लंबी चर्चा हुई है. पार्टी के कई प्रत्याशी बेहद कम वोटों से हारे. हमारी तरफ से नेतृत्व को कह दिया गया है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां करेंगे. जहां जहां कमियां थीं, उनको हम दूर करके चुनाव लड़ेंगे. एकजुट होकर लड़ेंगे. इस्तीफे की पेशकश पर रंधावा ने कहा-उन्होंने (नेतृत्व) कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है.


क्या बोले मिजोरम के प्रभारी
दूसरी तरफ मिजोरम प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा-हमने मिजोरम चुनाव के हर पहलू पर चर्चा की, जिसमें जमीनी स्तर और राज्य स्तर पर राज्य की संगठनात्मक संरचना के साथ-साथ चुनाव के दौरान हुए विभिन्न घटनाक्रम शामिल थे. हमने अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया. इन सभी मामलों पर गहन चर्चा की गई. 


ये भी पढ़ें- Video: क्या किस्मत थी रे भाई! बाघ की तरफ चले जा रहा था और फिर अचानक...बाल-बाल बचा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.