हिन्दुस्तान पर कोरोना `अटैक`: डरावने आंकड़ों के बीच एक राहत भरी जानकारी
देश में कोरोना संक्रमित 3 लाख 32 हजार 424 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 11 हजार 502 नए केस सामने आए हैं, तो वहीं 325 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन राहत भरी खबर ये है कि अब तक रिकवरी रेट सबसे ज्यादा 51.07 फीसदी रहा..
नई दिल्ली: देश में इस खतरनाक वायरस कोविड-19 का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई दिल दहला देने वाले नये मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 30 हजार को पार कर गया है. कोरोना के कुल केस बढ़कर 3 लाख 32 हजार 424 हो गए हैं.
देश में बेकाबू हो रहा है कोरोना वायरस का कहर
आपको सबसे पहले कोरोना काल में सोमवार के 5 बड़े आंकड़ों से रूबरू करवाते हैं.
1. देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11 हजार से अधिक 11 हजार 502 नये मामले सामने आए हैं, वहीं बीते 24 घंटे में 325 लोगों की मौत हो गई है.
2. देश की राजधानी ने 41 हजार 182 मामलों के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. संक्रमण के मामले में सिंगापुर से दिल्ली आगे निकल गई है.
3. देश के हर 100 संक्रमित लोगों में 31 दिल्ली-मुंबई से हैं. दोनों महानगरों को मिलाकर करीब 1 लाख केस हो गए.
4. एक अच्छी खबर ये है कि देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहली बार 51% से ज़्यादा है. ये आंकड़ा लगातार बेहतर ही हो रहा है.
5. पिछले 24 घंटे के आंकड़े के मुताबिक देश में हर घंटे 479 लोग संक्रमित हो रहे हैं और 13 से 14 लोगों की मौत हो रही है.
दिल्ली NCR में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कोरोना के मामले का ताजा अपडेट आपतक पहुंचा देते हैं. कोरोना के 'चक्रव्यूह' में देश की राजधानी दिल्ली फंसती ही जा रही है. हर बीते दिन के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते चले जा रहे है.
दिल्ली में अबतक- 41 हजार 182 केस हो चुके हैं
नोएडा में अबतक- 935 केस हो चुके हैं
गाजियाबाद में अबतक- 625 केस हो चुके हैं
फरीदाबाद में अबतक- 1,277 केस हो चुके हैं
गुरूग्राम में अबतक- 3,294 केस हो चुके हैं
पूरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुल 47 हजार 313 केस सामने आ चुके है. यानी कोरोना ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसा ही कुछ हाल देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली का है.
इसे भी पढ़ें: फिर शुरू हुई मुंबई की लाइफलाइन: सुबह 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक चलेंगी लोकल
मायानगरी मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1395 नये केस सामने आए हैं और इस दौरान 69 लोगों ने इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी. यानी मुंबई में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58 हज़ार के आंकड़े को पार कर गए हैं. अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर उद्धव सरकार पर बरसे संजय निरुपम, बढ़ रही है महाविकास अघाड़ी में दरार
इसे भी पढ़ें: भ्रामक सूचना के मुद्दे पर यूएन में भारत को मिला आधी दुनिया का साथ