राजधानी दिल्ली में सुधरने लगे हालात, दो महीने बाद आए एक हजार से कम नए केस
केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
नई दिल्लीः एक ओर जहां देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम होते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आर रहा है. इसी बीच शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1000 से कम नए मामले सामने आए, जो कि पिछले लगभग दो महीने में सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 1.19 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इससे पहले बीते 30 मार्च को कोरोना के एक दिन में 992 नए केस सामने आए थे.
मिले 956 मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 956 नए मरीज मिले हैं, वहीं 122 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत पर आ गई है, जो शुक्रवार को 1.59 थी. बुलेटिन के अनुसार, आज 2,380 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शुक्रवार को ठीक होने वालों की संख्या 2,799 थी.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,24,646 हो गई है और 6,303 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 13,035 पर आ गए हैं. इसके साथ ही, अब तक कुल 13,87,538 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,073 पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ेंः देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए 45 दिनों में सबसे कम मामले
80 हजार से ज्यादा टेस्ट
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 80,473 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 56,559 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 23,914 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे. दिल्ली में अब तक कुल 19,161,600 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,08,505 टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 20,805 रह गई है.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन और कोरोना पर प्रियंका गांधी की मौत वाली पॉलिटिक्स!
केजरीवाल बोले, धीरे -धीरे होगा अनलॉक
केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यहां एक सप्ताह के लिए निर्माण गतिविधियों और फैक्टरियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है. संक्रमण की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया करीब छह सप्ताह से ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के बाद हो रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.