मुंबई: पूरी दुनिया में कोविड 19 का प्रकोप है. भारत में भी कुल संक्रमितों की संख्या पांच लाख को पार कर गयी है. देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रकोप का दंश झेल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 हजार से अधिक लोगों की मौत


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई है, ये अब तक एक दिन में सबसे अधिक है. महाराष्ट्र में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक मामले इससे पहले शुक्रवार को सामने आए थे जब 5,024 संक्रमित मरीज मिले थे.


ये भी पढ़ें- सीमा विवाद पर कांग्रेस की करतूत से खफा हैं शरद पवार, दे दी ये नसीहत


महाराष्ट्र में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 52 फीसदी से अधिक


आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है. प्रदेश में 5,65,161 लोग घर पर क्वारंटाइन में हैं जबकि 36,925 लोग सरकार द्वारा संचालित क्वारंटाइन सेंटर में हैं.


देश में संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ गयी है. पांच लाख से अधिक केस पाए जा चुके हैं. अमेरिका में भी कुल संक्रमितों की संख्या 25 लाख हो गयी है और मरने वालों का आंकड़ा सवा लाख से अधिक हो गया है.