दुनियाभर में कोरोना ने मचाया बवाल, जानिए कैसा है अपने भारत का हाल?
पूरी दुनिया इस वक्त एक ही सवाल का जवाब जानने के लिए बेचैन हुई जा रही है. कोरोना नाम के खूंखार वायरस का अंत कैसे और कब होगा? लेकिन, क्या आपको पता है कि कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में भारत का ताजा अपडेट क्या है?
नई दिल्ली: एक अदृश्य वायरस से हर कोई खौफ और दहशत में अपनी जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हो गया है. कोरोना ने ना सिर्फ लोगों को घर में कैद रहने पर मजबूर किया है, बल्कि हर किसी को बेहद करीब से डर का सामना करने पर बेबस कर दिया है. भारत में भी कुछ ऐसा ही मंजर है.
सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी को कोरोना
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है. वायरस ने अब देश की सबसे बड़ी अदालत में कदम रख दिया है. सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को होम क्वारनटीन में भेज दिया गया है. वहीं उन लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है कि जिसके संपर्क में संक्रमित कर्मचारी में आया था. जिस कर्मचारी को वायरस ने अपनी चपेट में लिया है वो बीते 16 अप्रैल को कोर्ट आया था.
क्या कहते हैं आंकड़ें?
वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,435 हो गई है. जबकि सक्रिय मामले 21, 632 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है. देश भर में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 934 लोगों की मौत हुई है.
वहीं इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से 6869 लोग ठीक हुए हैं. देश में 22.17 % मरीज ठीक हुए हैं यानी रिकवरी रेट बढ़ा है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1400 से ज्यादा नए मामले आए हैं. 16 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का नया मामला नहीं आया. 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने विवाद पर दिया जवाब
पिछले कुछ दिनों से चल रहे टेस्टिंग किट से जुड़े विवाद को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में टेस्टिंग किट की कोई कमी नहीं है और लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं.
कोरोना संकट में देश के मौजूदा हालात पर चीफ जस्टिस बोबडे ने अपनी प्रतिक्रया दी है. चीफ जस्टिस बोबडे ने कहा है कि कार्यपालिका आपदा और महामारी से बेहतर ढंग से निपट सकती है. हालांकि चीफ जस्टिस ने ये भी साफ कर दिया कि यदि कार्यपालिका की कार्रवाई के कारण नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ता है तो अदालतें हस्तक्षेप करेंगी.
चीफ जस्टिस उस आरोप का भी जवाब देते हुआ कहा कि यह सही नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट केन्द्र सरकार की लाइन पर ही चल रहा है, अदालत से जो भी हो सकता है, वह अदालत ने किया है.
कांग्रेस पार्टी ने स्वीकारी ये बात
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी माना कि कोरोना को फैलन से रोकने में भारत दुनिया में विकसित के मुकाबले सबसे बेहतर स्थित मे हैं. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि बड़े देशों से अच्छे तरीके से कोरोना को रोका. इटली को देखो, अमेरिका को देखो.
आंकड़े भी बताते हैं कि पीएम मोदी ने कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफलता पाई हैं. लॉकडाउन की वजह से कोरोना फैलने की रफ्तार कम हुई हैं. देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ तो रही है लेकिन सरकार के फैसलों से कोरोना के खिलाफ अच्छी खबरें भी आ रही है. जैसे 9 राज्य कोरोना मुक्त हो चुके हैं. कोरोना फैलने की रफ्तार धीमी हुई हैं. रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें: चीन की 'साज़िशों का समंदर: दादागीरी से लोगों की जुबान बंद कराने की कोशिश
कई जिले लगातार रेड जोन से निकलकर ऑरेंज और ग्रीन जोन की बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना को पूरी तरह से हराने के लिए बस जरुरत है हम सबको लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की.
इसे भी पढ़ें: वुहान लैब का 'सीक्रेट' हो गया हैक, तो क्या कोरोना पर चीन की असलियत आएगी सामने?
इसे भी पढ़ें: खुद ही में लड़-कटकर मर जाएंगे लश्कर और हिजबुल के आतंकी, जानिए कैसे?