भारत को डरा रहा है कोरोना: 24 घंटे में अबतक की सबसे ऊंची छलांग, करीब 20 हजार नये केस
देश में खूंखार कोरोना वायरस ने अपने रफ्तार के कहर से हर किसी को डराकर रख दिया है. इस वायरस की देश में अबतक की सबसे ऊंची छलांग लगाई है. महज 24 घंटे में कोरोना के करीब 20 हजार नये केस सामने आए, जबकि 400 से अधिक लोगों की जान चली गई. इस रिपोर्ट में देखिए, ताजा अपडेट..
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस हर रोज खतरनाक रूप धारण करता दिखाई दे रहा है. भारत में इस खूंखार वायरस ने अबतक की सबसे ऊंची छलांग लगाते हुए पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार लोगों को अपनी जद में दे लिया. 19 हजार 900 से अधिक संक्रमण के नये केस सामने आए हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हिन्दुस्तान में कोरोना की ये अबतक की सबसे तेज रफ्तार है, जिसे देखकर हर कोई सहम उठा है.
24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 हजार 906 नये मामले
देश और दुनिया को अपने बेड़ियों में जकड़ने वाले इस कोविड-19 के भयानक तांडव से भारत परेशान है. पूरी दुनिया खौफ के साए में जी रही है. कोरोना ने भारत को भी अपना ठिकाना बना लिया है. भारत का हाल आकड़ों के अनुसार तफसील से समझाते हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार की सुबह जो नये आंकड़े जारी किए, उससे हर किसी की रूह कांप उठी. क्योंकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 हजार 906 नए केस सामने आए हैं.
वहीं बीते 24 घंटे में 410 लोगों को कोरोना ने मार डाला. देश में कोरोना के कुल मामले 5 लाख 28 हजार 850 के पार पहुंच गया है. जो बीते 24 घंटे पहले 5 लाख 8 हजार 900 के पार था.
भारत में कोरोना वायरस पर नवीनतम जानकारी
भारत में कोरोना वायरस से फैले दहशत और कोहराम के बीच आपको ताजा अपडेट से रूबरू करा देते हैं. कोरोना वायरस पर नवीनतम जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 2 लाख 03 हजार 51 हो गए हैं, अबतक कुल 5 लाख 28 हजार 859 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटें में संक्रिय मामले में 5 हजार 664 मरीजों का इजाफा हुआ है.
जबकि खतरनाक वायरस कोरोना से ठीक हुए और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले लोगों की तादाद 3 लाख 9 हजार 713 पर पहुंच चुकी है. स्वस्थ हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. यानी इतने सारे लोग कोरोना को हराकर घर वापस लौट आए हैं. वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 16,095 हो गई है.
कोरोना से जुड़ी हिन्दुस्तान के लिए राहत भरी जानकारी
कोरोना वायरस के कहर के बीच भारत के लिए एक राहत भरी जानकारी भी है. कोरोना संक्रमण पर अच्छी खबर ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 58 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
कोविड-19 की रिकवरी दर 58.13% से बेहतर होकर 58.56% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 13,832 मरीज ठीक हुए. यानी जितनी तेजी से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं, उससे कई गुना ज्यादा रफ्तार भारत के लोग कोरोना को मात दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: तीन फीसदी से ज्यादा मरीजों को आक्सीजन की जरूरत नहीं
कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर किसी की भूमिका काफी अहम है. कोविड-19 के लक्षण विकसित करने पर घबराएं नहीं, तुरंत 1075 पर कॉल करें. सकारात्मक रहें और खुद को अपनी पसंदीदा गतिविधियों में शामिल करें, हम एकजुट हो कोविड-19 के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें: अब चीन पर होगा करारा प्रहार, सीमा पर एयर डिफेन्स सिस्टम तैयार
इसे भी पढ़ें: खालिस्तानियों के कंधे पर 'पापि'स्तान की बंदूक