नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस की नई लहर की वजह से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. अस्पतालों की हालत देखकर लोग बेहद डर और खौफ के माहौल में जीने को विवश हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन राज्यों में कोरोना सबसे अधिक विकराल और भयानक है उनमें सख्ती भी की गई है और लॉक डाउन भी लगाया गया जिसका सकारात्मक असर दिखाई पड़ रहा है.


कुल मामलों में आई भारी कमी


देश में कुल संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई है. सोमवार को पूरे देश में कोरोना के 3 लाख 52 हजार नये संक्रमितों का पता चला था लेकिन मंगलवार को केवल 3 लाख 23 हजार नये मरीज सामने आए हैं. इसका मतलब ये है कि करीब 30 हजार मामलों में कमी आई है.


महाराष्ट्र से भी राहत भरी खबर


महाराष्ट्र के नागपुर, मुंबई (Mumbai) और पुणे में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच सोमवार को महाराष्‍ट्र (Maharashtra) से कुछ राहत भरी खबर आई है. महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में पिछले दिनों से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 48,700 नए केस आए थे.


आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी देखी गयी है. मुंबई में मंगलवार को 4 हजार नये मामले आये हैं और 59 लोगों की मौत हुई है. 8240 से भी अधिक लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे.


24 घंटे में सामने आये 3 लाख 23 हजार नये मरीज


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 28,82, 204 एक्टिव केस हैं और 1, 45, 56, 209 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. मंत्रालय द्वारा जारी किये गये अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,23,144 नये मामले पाये गये और 2771 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में 25182 लोग डिस्चार्ज किये गये. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 68546 एक्टिव केस बढ़े.


ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर पर केंद्र और दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने पूछे तीखे सवाल


छत्तीसगढ़ में भी विकराल कोरोना


छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,084 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,67,446 हो गई है. वहीं 226 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 7536 हो गई है.


यूपी में घटी रफ्तार


बीते 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में भी 32,993 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले एक दिन के आंकड़े के मुकाबले 500 कम हैं. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 33,574 संक्रमित मरीज मिले थे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.