कोरोना ने महाराष्ट्र में किया तांडव, एक दिन में हुई 832 लोगों की मौत, जानें अन्य राज्यों का हाल
भारत में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही, रविवार को अकेले महाराष्ट्र में 832 लोगों ने अपनी जान इस वायरस के संक्रमण की वजह से गंवा दी.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी के बीच कोरोना का कहर तमाम राज्यों में लगाई गई पाबंदियों के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा. लाखों लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, हजारों अपने इलाज की प्रतीक्षा में कतार में हैं, वहीं ऑक्सीजन की कमी ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. हर तरफ कोरोना का खौफ दिखाई दे रहा है, सिर्फ और सिर्फ लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं.
देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, शनिवार और रविवार के बीच कोरोना ने महाराष्ट्र में 24 घंटे में जमकर कोहराम मचाया और 832 लोगों की जान ले गया. एक बार फिर एक दिन में 60 हजार से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की खबर आई. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 66,191 नए मामले सामने आए. इस दौरान 61,450 लोग डिस्चार्ज हुए और 832 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6,98,354 हो गई है.
वहीं दिल्ली का हाल भी बेहाल बना हुआ है. ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,933 नए मामले दर्ज हुए हैं. लेकिन इस दौरान 350 लोगों की मौत भी हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी दर 30.21% हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 94,592 हो गई है.
कर्नाटक और गुजरात के खराब हैं हालात
कर्नाटक में भी कोरोना के कारण बुरा हाल है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 34,804 नए मामले सामने आए जबकि 6,982 लोग डिस्चार्ज हुए और 143 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,62,162 हो गई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,296 नए मामले सामने आए हैं जबकि 157 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्य बढ़कर 1,15,006 हो गई है.
केरल-आंध्र प्रदेश में भी स्थिति है मुश्किल
केरल में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में 28,469 नए मामले सामने आए जबकि 30 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. वहीं आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,634 नए मामले सामने आए हैं और 69 लोगों की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 89,732 पहुंच गई है.
पंजाब खस्ताहाल-बिहार बेहाल
पंजाब का हाल भी बदतर बना हुआ है. पंजाब में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 7,014 नए मामले आए, वहीं इसी दौरान 76 लोगों को इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की वजह से जान भी गंवानी पड़ी. पंजाब में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 48,154 हो गए हैं.
बिहार की स्थिति भी कोरोना के कारण बेहाल है. 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 12,795 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 87,154 हो गए हैं. वहीं राज्य में अबतक कुल 2,155 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां 24 घंटे 2,381 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 21 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 19,558 हो गए हैं.
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 15,809 नए मामले सामने आए जबकि 6,649 लोग डिस्चार्ज हुए और 74 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,36,702 हो गए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.