नई दिल्लीः देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से घट रही है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कहा जा रहा है कि अभी खतरा टला नहीं है. ऐसे में वैक्सीन को कारगर माना जा रहा है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाने से जुड़ी गाइडलाइंस जारी कर दीं. इसमें कहा गया है कि वैक्सीन गर्भवतियों के लिए भी सुरक्षित है और उन्हें भी दूसरे लोगों की तरह संक्रमण से बचाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन की सलाह
गाइडलाइंस के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी टीका लगवा सकती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाएं वैक्सीन लगवाएं. टीका लगवाने के बाद सभी जरूरी सावधानियां रखें. अब तक ज्यादातर महिलाओं में हल्का संक्रमण ही दिखाई दिया या उनमें लक्षण नहीं दिखे, लेकिन इससे उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है.
डिस्टेंसिंग नहीं रख पा रही हों.


अब तक गंभीर मामले सामने नहीं आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की चपेट में आईं 90% से ज्यादा महिलाएं बिना हॉस्पिटल में एडमिट कराए रिकवर जाती हैं. कुछेक की सेहत में गिरावट हो सकती है. संक्रमण के लक्षण वाली महिलाओं को ज्यादा खतरा रहता है. अगर उनकी उम्र 35 साल से ज्यादा है और हाई ब्लड प्रेशर या मोटापे की दिक्कत है तो सीवियर इलनेस का बहुत ज्यादा खतरा रहता है.


ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, 'जारी है दूसरी लहर, नये वेरिएंट के खिलाफ भी वैक्सीन असरदार'


कोरोना पॉजिटिव महिला से जन्म लेने वाले 95% से ज्यादा नवजात सेहतमंद रहते हैं. कुछ मामलों में कोरोना का संक्रमण प्री मैच्योर डिलीवरी, बच्चों का वजन ढाई किलो से कम होना या बहुत कम केस में बच्चे की मौत की वजह बन सकता है.


अभी राज्यों में नियम अलग
गभवर्ती महिलाओं को टीका लगाने के लिए कई राज्यों में अलग नियम हैं. उदाहरण के लिए महाराष्ट्र में गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है. बस उन्हें डॉक्टर की सहमति का सर्टिफिकेट लाना होता है. वहीं मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने का निर्णय नहीं लिया गया है. कई देशों ने गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. अमेरिका के FDA ने फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को इसके लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के नए मरीज लगातार घट रहे हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.