नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अब भी लगातार पूरे देश में कोहराम मचा रहा है. इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. साथ ही बीते दिनों में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है. बीते 24 घंटों में देश में 2 लाख से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. लगातार 2 लाख से ज्यादा मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे में आई 2,34,692 नए मामले


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 1,45,26,609 पर पहुंच गया है.


1,341 लोगों की कोरोना से मौत



इसके साथ ही देश में बीते 24 घंटों में 1,341 लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है. देश में शुक्रवार को कुल मृतकों की संख्या 1,75,649 पर जा पहुंची. इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी देश में एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई थी.


लगातार 38वें दिन वृद्धि 


संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि देखी गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.