महाराष्ट्र में कोरोना ने डराया, तो CM उद्धव ने PM मोदी का नाम लेकर की ये अपील
महाराष्ट्र में हर कोई खौफ के साए में जीने को मजबूर है, क्योंकि ये ऐसा राज्य है जहां देश के कुल आंकड़ों का करीब 35 फीसदी संक्रमण का केस पाया गया है. आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, तो सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की इस बात को कहकर की अपील
मुंबई: देश में कोरोना महामारी से सबसे खराब हालात पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र की है. यहां कोरोना वायरस से 35 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित है. पिछले दो दिनों में 2,000 से ज्यादा नए मामले आ सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2000 से ज्यादा नए केस मिले और इससे पहले रविवार को भी 2347 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे.
महाराष्ट्र में बेकाबू है कोरोना वायरस
महाराष्ट्र, इकलौता राज्य है जहां कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें भी हुई है. इस राज्य में 1,249 लोगों की मौत संक्रमण के कारण दर्ज की गयी है. बीएमसी के अनुसार मुंबई में ही कोरोना से 757 लोग मारे गए हैं.
महाराष्ट्र में सबसे खराब हालात मुंबई शहर की है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,185 नए मामले आए हैं जबकि 23 और लोगों की मौत हुई है. महानगर मुंबई में 21 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज है. जिनमें से 16 हजार 848 मरीज कोरोना एक्टिव हैं. BMC के मुताबिक मुंबई की धारावी बस्ती में 85 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,300 के पार पहुंच गई है.
कोरोना का कोहराम: CM उद्धव की अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि "सोमवार को मुंबई में 1185 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए और 23 मौतें हुईं हैं. शहर में कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 21152 हो गई है, जिसमें 757 मौतें शामिल हैं."
दूसरी तरफ लॉकडाउन और कोरोना महामारी की वजह से मजदूरों की घर वापसी का मामला भी थम नहीं रहा है. पलायन को रोकने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों से अपील भी की है.
‘पैदल यात्रा न करें प्रवासी मजदूर’
उद्धव ठाकरे का कहना है कि "अब तक हमने 5 लाख से अधिक प्रवासियों की सुरक्षित राज्य वापसी की व्यवस्था की है. मैं उनसे पैदल यात्रा न करने की अपील करता हूं. हम उनके लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था कर रहे हैं."
महाराष्ट्र से मजदूरों के अपने घर जाने से काफी असर पड़ा है. लाखों मजदूर यूपी और दूसरे राज्यों में अपने गांव लौट चुके हैं. इस संकट को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य ग्रीन जोन में रहने वाले लोगों से एक खास अपील भी की है.
महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब
सीएम उद्धव ने ये भी कहा कि "ग्रीन जोन में रह रहे लोगों ने आजतक लॉकडाउन में हमारा साथ दिया, वहां के लोगों से कहना है कि अब आप बाहर निकलें और उद्योग जगत से जुड़ें. जिस तरह प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता की बात कही है, आप आइए और महाराष्ट्र को आत्म निर्भर बनाइए. जहां लोगों की कमी है, वहां आप आइए और उद्योग को चलाइए."
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले! 4 दिनों में रफ्तार ने तोड़े सारे
महाराष्ट्र की बदतर हालात को देखते हुए यहां लॉकडाउन 4 का सख्ती से पालन किया जा रहा है, जिससे कोरोना महामारी को रोका जा सके. साथ ही खराब हुई अर्थव्यवस्था को भी जल्द से जल्द पटरी पर लाया जा सके.
इसे भी पढ़ें: सियासी तिकड़मबाजी कर रही थीं 'कांग्रेसी प्रियंका'! CM योगी ने ऐसे लाया 'होश ठिकाने'
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 : योगी सरकार की नई गाइडलाइन, जानिए उत्तर प्रदेश में क्या कुछ बदला?