Corona की नई strain, सरकार ने कहा-डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत
नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने बताया कि वायरस का ये नया प्रकार लोगों को तेजी से संक्रमित करने वाला है. उन्होंने कहा कि इससे केस की गंभीरता और मृत्यु की आशंका पर कोई असर नहीं पड़ता है. उनके मुताबिक ये लोगों को ज्यादा बीमार नहीं करेगा लेकिन ये ज्यादा लोगों को बीमार कर सकता है.
नई दिल्लीः पिछले एक साल से लगातार नाक में दम करने के बावजूद Corona अभी शांत नहीं पड़ा है. Vaccine के शिद्दत भरे इंतजार के बीच एक बार फिर हड़कंप की स्थिति है. कहा जा रहा है कि Corona की नई स्ट्रेन आ रही है औ इससे केंद्र सरकार ने भी सचेत रहने को कहा है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत में इसे लेकर चिंताजनक स्थिति नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने की प्रेस वार्ता
जानकारी के मुताबिक, देश में Corona वायरस की स्थिति, Corona के नए स्ट्रेन को लेकर तैयारी और Vaccine की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि करीब 163 दिनों बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख से भी कम हो गई है.
ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल मामलों के 3 फीसद से भी कम हैं. भारत में सितंबर के मध्य से अब तक लगातार मामलों की संख्या में कमी आ रही है.
अधिक लोगों को बीमार कर सकता है
नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने बताया कि वायरस का ये नया प्रकार लोगों को तेजी से संक्रमित करने वाला है. उन्होंने कहा कि इससे केस की गंभीरता और मृत्यु की आशंका पर कोई असर नहीं पड़ता है. उनके मुताबिक ये लोगों को ज्यादा बीमार नहीं करेगा लेकिन ये ज्यादा लोगों को बीमार कर सकता है.
ब्रिटेन में वायरस के नए रूप पर डॉ वीकेपॉल ने कहा इस म्यूटेशन से वायरस के एक से दूसरे व्यक्ति में जाने की ट्रांसमिसिबिलिटी बढ़ गई है.
सतर्क रहने की जरूरत
वहीं, नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से तेजी संक्रमण हो रहा है. यह म्युटेशन बीमारी की तीव्रता को प्रभावित नहीं कर रहा है. Corona के मामलों में मृत्यु दर इस म्युटेशन से प्रभावित नहीं है. चिंता का कोई कारण नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़िएः Britain में Corona का नया रूप कितना खतरनाक? जानिए, हर सवाल का जवाब
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...