नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस फिर से लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. अब कोविड का प्रकोप उत्तर भारत पर हावी हो रहा है. जानकारी के अनुसार चार में से तीन मौतें उत्तर भारत में दर्ज किए गए हैं. बता दें, 24 घंटों में 1,805 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अगर दुनिया के हालात पर नजर डाली जाए तो, विश्व में पिछले सात दिनों में 6.57 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं 4,338 लोगों की मौत हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में इस वक्त कोरोनावायरस


कुल केस
27 मार्च- 10300
26 मार्च- 9433
25 मार्च- 8601


केरल में सबसे ज्यादा 2471
महाराष्ट्र में 2117
गुजरात में 1697
कर्नाटक में 792
तमिलनाडु में 608
दिल्ली में 528 मामले सामने आए हैं.


पिछले 24 घंटों मे जिन राज्यों से मौते दर्ज हुई है, उसे देखकर लगता है कि कोरोनावायरस दक्षिण और मध्य भारत के बाद अब उत्तर भारत में भी हावी हो रहा है. यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल और गुजरात से एक एक मौत दर्ज हुई है और कुल 4 मौतें हुईं.


इसके अलावा केरल ने दो पुरानी मौतों को भी बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों में दर्ज किया है. पिछले तीन सालों में अब तक कुल मामलों की संख्या की बात की जाए तो USA (106,102,029)  के बाद भारत (44,705,952) में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं.


दुनिया को डरा रहा है कोराना
फिलहाल दुनिया में रोजाना नए मामलों के हिसाब से देखें तो भारत सातवें नंबर पर आता है. पिछले 24 घंटों के डाटा के हिसाब से पहले नंबर पर..


रूस- 10,940
साउथ कोरिया- 9,361
जापान- 6,324
फ्रास- 6,211
चिली- 2,446
ऑस्ट्रिया- 1,861
सातवें स्थान पर भारत- 1,805 केस के साथ है


भारत में इस वक्त दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत है. हालांकि चीन कोई विश्वसनीय डाटा अभी भी शेयर नहीं करता है, लेकिन WHO के मुताबिक चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.9 करोड़ पर पहुंच गई है. जबकि अब तक 120,775 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन ने पिछले सात दिन के  दौरान 54,449 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है.


दुनिया भर में पिछले सात दिनों में कोरोना के 6.57 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले सात दिनों में 4,338 लोगों की मौत हुई है. देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.02 प्रतिशत है. यानी प्रति 100 लोगों में कितने संक्रमित हैं। रिकवरी रेट 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है.


शनिवार को केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय में सचिव और आईसीएमआर Indian Council for Medical Research के निदेशक राजीव बहल ने सभी राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर वॉर्निंग देते हुए चिट्ठी लिखी. सभी अस्पतालों को 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है. हर जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों को बेड्स, दवाओ, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर आदि के इंतजाम चेक करने के लिए मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं.


इसे भी पढ़ें- Gold Price Today: बाजार में औंधे मुंह गिरा सोना, जबरदस्त गिरावट के बाद जानिए सोने का ताजा भाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.