नई दिल्ली: कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले विदेशी खतरनाक वैरिएंट के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट्स के 795 मरीज मिले हैं. 18 मार्च को देश ने इन वेरिएंट्स के साथ कुल 400 मामले दर्ज किए थे और 4 मार्च को 242 थे. आंकड़ों से पता चलता है कि केवल दो सप्ताह में मामले दोगुने हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब की तरफ से भेजे गए 401 नमूनों में से 81 फीसदी में नया स्ट्रेन मिला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि कोविड वैक्सीन को साठ साल से कम उम्र के लोगों के लिए भी जरूरी किया जाए. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 45 और उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की अनुमति देने का फैसला किया है. नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के साथ 10 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं की एक जीनोमिक कंसोर्टियम की स्थापना शीर्ष प्रयोगशाला के रूप में की गई है, जो पॉजिटिव यात्रियों से नमूनों की जीनोमिक अनुक्रमण और समुदाय से पॉजिटिव टेस्ट नमूनों का 5 प्रतिशत परीक्षण कराती है. यह महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात की पृष्ठभूमि के खिलाफ आता है, जो कोविड-19 मामलों में गड़बड़ी की सूचना देता है. महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना मामलों का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है.


दिल्ली में एक दिन में आए हजार से अधिक मामले
राजधानी दिल्ली में होली से ठीक पहले बड़ी तेजी देखी गई है मंगलवार को 1 दिन में 1101 मरीज पाए गए हैं.  इसके बाद दिल्ली सरकार ने  सार्वजनिक  जगह परस होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साल 2021 में कोरोना का दिल्ली में यह एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 19 दिसंबर 2020 को एक दिन में दिल्ली में 1,139 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दिल्ली सरकार द्वारा मंगलवार को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के मुताबिक  1101 नए मरीजों के आने के अलावा 620 रोगी ठीक हुए हैं  जबकि चार लोगों की मौत हुई. 


ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन्स, जानिए क्या हैं प्रावधान

मुंबई में नहीं थम रही है रफ्तार

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार  बढ़ते जा रहे हैं मंगलवार को 1 दिन में महाराष्ट्र में  कोरोना के 28699 नए मरीज  सामने आए हैं,  इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के  कुल एक्टिव देशों की संख्या 230641  हो गई है.बीते रविवार को  महाराष्ट्र में 1 दिन में 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे.  हालांकि सोमवार को  मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन मंगलवार को एक बार फिर  मरीजों की संख्या में उछाला आ गया.  मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 132 लोगों ने अपनी जान गवाई. मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर, थाण, नासिक, औरंगाबाद और नांदेड़  सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.  पूरे देश में वर्तमान में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में है यह कुल मरीजों की संख्या का तकरीबन 60 प्रतिशत है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.