नई दिल्लीः खुद को लंदन का एक प्रॉपर्टी डीलर बताकर एक व्यक्ति ने वायुसेना की एक महिला अधिकारी से शादी का झांसा देकर 23 लाख रुपये ठग लिए. महिला लखनऊ छावनी स्थित एएफएमसी में तैनात है और उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. महिला अधिकारी के मुताबिक, उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर दूल्हे की तलाश की थी, जहां उसका परिचय डॉक्टर अमित यादव से हुआ, जिसने विदेशी नागरिक होने का दावा किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के बाद भारत में बसने का किया था वादा
पुलिस को दी अपनी शिकायत में उसने कहा कि उस व्यक्ति ने शादी के बाद भारत में बसने का वादा किया और भारत में जमीन खरीदने के बहाने उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए.


23.5 लाख रुपये देने के लिए किया मजबूर
उन्होंने बताया, हमने एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और उसने भारत में जमीन खरीदने का वादा किया. बाद में उसने पैसे ट्रांसफर नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी देना शुरू कर दिया और मुझे 23.5 लाख रुपये देने के लिए मजबूर किया. उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के बाद उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया.
महिला ने कहा कि उसने उसे जान से मारने और उसके करियर को खत्म करने की धमकी दी.


बैंक खाता फ्रीज किया तो उसने फिर दिया झांसा
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर मैंने उसका बैंक अकाउंट फ्रीज करवा दिया. जब उसे इसका पता चला, तो उसने मुझसे अपना बैंक अकाउंट रिस्टोर करने का अनुरोध किया, ताकि वो मेरे पैसे वापस कर सकें. जब मैंने उसके अनुरोध पर ऐसा किया, तो उसने सारे पैसे निकाल लिए और अकाउंट बंद कर दिया.


उन्होंने कहा, मैंने लखनऊ के साइबर सेल में वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत की है. छावनी के एसीपी अभिनव ने कहा कि जांच चल रही है, उसके द्वारा ट्रांसफर पैसों को फ्रीज कर दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, बीमार पत्नी से मिलने के लिए मिली इजाजत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.