नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी पार्टियों के नेताओं के साथ अहम बैठक की थी. जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली के लिए विधानसभा चुनाव और परिसीमन के सम्बन्ध में सभी पार्टियों ने अपनी राय प्रधानमंत्री के सामने रखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बैठक के बाद अब पहली बार केंद्र सरकार का कोई बड़ा मंत्री लद्दाख यात्रा पर जा रहा है.


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जाएंगे लद्दाख


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 27 जून को लद्दाख के दौरे पर जाएंगे. जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद अब इन राज्यों में विकास की रफ्तार बढाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए मोदी सरकार जुटी हुई है.


लद्दाख में चीनी सेना के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प भी हुई थी. राजनाथ सिंह लद्दाख में सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और सैन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे.


पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध


गौरतलब है कि पिछले साल जून में चीनी सेना ने लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में अतिक्रमण करने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया था.


ये भी पढ़ें- प्रोफेशन के आगे देशभक्ति नहीं भूले काइल जेमिसन, IPL में विराट की ये बात मानने से किया था इनकार


हाल में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि चीन द्वारा बड़ी संख्या में सैनिकों को एकत्र करने और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति को बदलने की एकतरफा कोशिश से शांति भंग हुई.


बागची ने यह प्रतिक्रिया तब दी जब उनसे गतिरोध को लेकर सवाल पूछा गया था. बागची ने कहा, चीन की हरकतें 1993 और 1996 के समझौतों का उल्लंघन हैं.


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लगातार चीन की चालबाजी पर नजर बनाए हुए हैं. चीनी सैनिक छल और कपट करके पिछले साल की तरह धोखे की कार्रवाई कर सकते हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसीलिए भारत की सैन्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख पहुंच रहे हैं. 27 जून का उनका दौरा बहुत महत्वपूर्ण होगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.