नई दिल्ली: Delhi Air Pollution: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण भी थोड़ा कम होने लगा है. पश्चिम विक्षोभ के चलते राजधानी में तेज हवाएं चली थीं, जिसके चलते प्रदूषण में हल्का सुधार देखने को मिला, हालांकि अभी तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. समोवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स  (AQI) 400 के पार बना हुआ था, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

400 पार हुआ AQI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ( CPCB) के मुताबिक दिल्ली में आज मंगलवार 26 नवंबर 2024 को AQI 396 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं कई जगह पर तो AQI 400 से भी उपर है. प्रदूषण को देखते हुए NCR में एयर क्वालिटी कमीशन ने राज्य सरकारों को सभी स्कूल हाइब्रिड मोड में चलाने की परमिशन दी है. 


दिल्ली के इन इलाकों में आज सुबह का AQI 


अलीपुर का AQI 416
आनंद विहार का AQI 431
अशोक विहार का AQI 420
जहांगीरपुरी का AQI 422
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का AQI 412
मंदिर मार्ग का AQI 409
मुंडका का AQI 443
नरेला का AQI 415
नेहरू नगर का AQI 420
पटपड़गंज का AQI 409
पंजाबी बाग का AQI 413
रोहिणी का AQI 432
शादीपुर का AQI 423
सोनिया विहार का AQI 425
विवेक विहार का AQI 432
वजीरपुर का AQI 423 


प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी 
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस संबंधी समस्याओं का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है. ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए घर के अंदर ही रहें और विटामिन C, ओमेगा फैटी एसिड्स से भरपूर चीजें और फल-सब्जियां जैसे पौष्टिक भोजन का ही सेवन करें. इसके अलावा धूम्रपान भी बिल्कुल न करें. ये आपके फेफड़ों के लिए गंभीर साबित हो सकता है.  


यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.