नई दिल्ली:  Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. इसका असर लोगों के काम में भी काफी पड़ रहा है. गुरुवार ( 7 नवंबर 2024) को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) 400 पार पहुंच गया. इसे गंभीर श्रेणी में डाला गया है. दिल्ली की यह स्थिति वहां रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को काफी प्रभावित कर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूलों में बंद हुई आउटडोर एक्टिविटी 
राजधानी में धुंध और प्रदूषण के कारण स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज रोक दी गई है. छात्रों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए स्कूल प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए खेल कूद समेत फिजिकल एक्टिविटी को क्लासरूम तक ही सीमित कर दिया है. प्रदूषण के कारण बाहर निकलना सेहत के लिए खतरे से खाली नहीं है. 


400 पार हुआ AQI 
गुरुवार 7 नवंबर 2024 की सुबह दिल्ली का AQI 400 के आसपास था, जो हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है. प्रदूषण में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी लोगों को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर कर रही है. वहीं कई इलाकों में एयर प्यूरीफाइर और मास्क की डिमांड बढ़ गई है. विशेषज्ञ भी दिल्लीवासियों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं.  


प्रदूषण में सुधार करने की आवश्यकता 
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार को इससे निपटने के लिए जल्द किसी योजना का विचार करना होगा. राजधानी में प्रदूषण में सुधार करने की बेहद आवश्यकता है. वहीं हवा में घुल रही इस जहर के कारण लोगों का कामकाज भी काफी प्रभावित हो रहा है. इसपर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की बेहद आवश्यकता है.   


यह भी पढ़िएः Shahrukh Khan News: जिस व्यक्ति के फोन से शाहरुख को दी गई धमकी, उसने खुद अभिनेता के खिलाफ दर्ज करा दी शिकायत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.