Delhi Pollution: दिल्ली के प्रदूषण में आया थोड़ा सुधार, आज बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. फिलहाल अभी ऑनलाइन क्लासेज ही जारी रहेंगी.
नई दिल्ली: Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में पिछले 26 दिनों से प्रदूषण का कहर जारी है. वायु प्रदूषम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अगले आदेश तक राजधानी के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, हालांकि बीते दिन ( रविवार 24 नवंबर 2024) एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार देखा गया. वहीं आज सोमवार 25 नवंबर 2024 को आनंद विहार का AQI 339 दर्ज किया गया.
प्रदूषण में हल्की गिरावट
राजधानी में प्रदूषण में हल्की गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 2-3 दिन तक हालात ऐसे ही रहने की उम्मीद है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के AQI में आज काफी सुधार है. कुछ इलाकों में AQI 278 तो कहीं 300 के उपर है.
दिल्ली के इन शहरों का AQI ( डाटा सुबह 6 बजे का है)
अलीपुर का AQI 07
आनंद विहार का AQI 334
अशोक विहार का AQI 312
बवानाका AQI 322
जहांगीरपुरी का AQI 323
मुंडका का AQI 340
नरेला का AQI 311
नेहरू नगर का AQI 308
पंजाबी बाग का AQI 316
रोहिणी का AQI 312
शादीपुर का AQI 346
सोनिया विहार का AQI 327
विवेक विहार का AQI 323
वजीरपुर का AQI 328
बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली में प्रदूषण के कारण शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. फिलहाल अभी ऑनलाइन क्लासेज ही जारी रहेंगी. वहीं नोएडा में भी प्रदूषण को देखते हुए आज सोमवार 25 नवंबर 2024 को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.