नई दिल्ली: Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का सिलसिला जारी है. अगले कुछ दिनों तक इससे राहत पाने की संभावना थोड़ी कम देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 11 नवंबर 2024 को दिल्ली में मध्यम स्तर का धुंध रह सकता है. हवा चलने के बावजूद AQI के स्तर में कोई गिरावट नहीं देखी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदूषण से स्थिति खराब 
बता दें कि बीते रविवार 10 नवंबर 2024 की शाम दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब दर्ज की गई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPSB) के मुताबिक शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत AQI 335 यानी बेहद खराब रहा. वहीं सुबह 9 बजे का AQI 334 दर्ज किया गया था. बता दें कि दिल्ली में आज ( 11 नवंबर 2024) को AQI 360 पर है. 


AQI में आई गिरावट 
भले ही दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेहद बदतर हैं, लेकिन पिछले 7 दिनों के अंदर AQI में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है. यह 400 से सीधा 300 तक पहुंचा है. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI अलग-अलग था. आनंद विहार में 353, जहांगीरपुरी में 377 और  बवाना में यह 390 दर्ज किया गया. राहत की बात ये है कि रविवार को AQI कहीं भी 400 के पार नहीं पहुंचा. 


प्रदूषण में सुधार की उम्मीद कम 
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में फिलहाल कोई सुधार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. अगले 3-4 दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने राजधानी में शाम और रात को धुंध छाए रहने की संभावना जताई है, जो एयर क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है.   


ये भी पढ़ें- VIDEO: छाती पर घूसा मारा, फिर जमीन पर पटक कर इतना मारा कि नाक से निकला खून, दिल्ली मेट्रो में खतरनाक लड़ाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.