नई दिल्ली: Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार ( 11 नवंबर 2024) को दिल्ली में शाम 4 बजे औसत AQI 352 दर्ज किया गया था. बता दें कि 300 से ज्यादा AQI बेहद खराब श्रेणी में आता है. फिलहाल दिल्ली की हवा साफ होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 4 इलाकों में गंभीर स्थिति
 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार ( 11 नवंबर 2024) को दिल्ली के 4 इलाकों में 400 से उपर AQI दर्ज किया गया, जिसमें जहांगीरपुरी, रोहिणी, बवाना और वजीरपुर शामिल हैं. वहीं रविावर ( 10 नवंबर 2024) को राजधानी में 24 घंटे का औसत AQI 335 दर्ज किया गया. 


कब तक रहेगी एसी स्थिति? 
दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के कई बड़े शहरों में AQI 200-300 के बीच रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली में सुबह धुंध के चलते विजिबिलिटी में भी गिरावट देखी गई. CPCB के मुताबिक गुरुवार 14 नवंबर 2024 तक प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है.  


400 पार पहुंच सकता है AQI 
राजधानी में पिछले 11 दिनों से जारी प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में बरकरार है. आने वाले दिनों में AQI 400 पार भी पहुंच सकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी न होने के कारण ठंडी हवाएं नीचे मैदानी इलाकों में नहीं पहुंच रही हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हो रही है और प्रदूषण के कण फैल रहे हैं.  


ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकती हैं दो-दो हजार रुपयों की किस्तें? जानिए- नया नियम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.