नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर दिल्ली के व्यापारियों, उद्योगपतियों और कारोबारियों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बाजार नाम का पोर्टल तैयार कराने की घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पोर्टल के माध्यम से व्यापारी पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट के बारे में प्रचार कर सकते हैं.


अगले साल अगस्त तक लांच होगा पोर्टल


हालांकि यह पोर्टल अगले वर्ष अगस्त तक तैयार होने की उम्मीद लगाए जा रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, व्यवसायियों, उद्योगपतियों और पेशेवर लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया हूं. इनका काम बढ़ाने के लिए एक पोर्टल तैयार कर रहें हैं.


क्या और कैसे काम करेगा पोर्टल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के हर छोटी बड़ी दुकान, उद्योगपतियों और प्रोफेशनल्स को इसमें स्थान मिलेगा. अपने व्यापार के अनुसार उस प्रोडक्ट को इस पोर्टल पर डाल सकते हैं. इसके बाद आप अपनी सर्विसेस देश के अलावा दुनिया भर में पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड : सीबीआई ने शुरू की जांच, इन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज


दरअसल इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किये जा रहें हैं. जिस तरह दिल्ली का खान मार्केट, लाजपत नगर मार्केट, सरोजनी मार्केट और हौज खास मार्केट हैं, उसी तरह इस पोर्टल पर भी इन बाजारों को दशार्या जाएगा. इनके अलावा डीडीए मार्केट भी इन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे.


क्या-क्या फायदे होंगे व्यापारियों के
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस पोर्टल के कई फायदे होंगे. इनमें दुनिया भर के लोग उस व्यापारी के प्रोडक्ट को देख सकेंगे, खरीद सकेंगे और बड़े पैमाने पर व्यापार भी कर सकेंगे. यानी विदेश में बैठा व्यक्ति भी इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली के बाजार से खरीदारी कर सकता हैं.


इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति अपने नजदीकी मार्केट के बारे में पता करना चाहे तो वह भी कर सकता है. वहीं उस मार्केट में कौनसा प्रोडक्ट उपलब्ध होगा, इसकी सूचना भी उसको मिल सकेगी.


सीएम ने बताया, इस पोर्टल की मदद से हम विभिन्न तरह के प्रोडक्ट की एग्जीबिशन भी कर सकते हैं. इस तरह का पोर्टल बनना दुनिया मे पहली बार होगा. इससे आर्थिक गतिविधियां में उछाल आएगा और दिल्ली की जीडीपी भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने इस्लाम से की टीएमसी की तुलना, जानें क्या बोले

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.