Delhi Connaught Place: दिल्ली के प्रतिष्ठित कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में शनिवार को एक लावारिस बैग मिला है. दिल्ली पुलिस की एक टीम, अग्निशमन विभाग के अधिकारी और एक बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा कड़ी कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन तलाश जारी है.


कनॉट प्लेस दिल्ली की सबसे फेमस जगहों में से एक है. यह पॉश इलाका है और लोकप्रिय बाजारों में से एक है, जहां प्रसिद्ध ब्रांड और होटल स्थित हैं. यह लोगों के घूमने-फिरने का एक अच्छा प्लेस है.