नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों के लिए सिरदर्द बन रहा है. देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले सामने आए. वहीं, शहर में दो और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में कोरोना वायरस पर थोड़ी राहत
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है. वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई है.


वहीं, शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं. इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी.


देश में क्या है कोरोना पर अपडेट?
भारत में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,806 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ (4,48,91,989) हो गयी है. संक्रमण से 29 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,329 हो गयी है. इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए सात और मामले भी शामिल हैं.


आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.03 फीसदी रही और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.43 प्रतिशत दर्ज की गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
(इनपुट- भाषा)


इसे भी पढ़ें- Poonch terror attack: आतंकियों की तलाश के लिए जारी है एक्शन! 30 लोगों को हिरासत में लिया गया, जानें अपडेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.