दिल्ली में कोरोना वायरस का अटैक, पिछले 24 घंटे में पाए गए करीब 1149 नए केस
कोरोना वायरस एक बार फिर देश को डरा रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 1 हजार 149 नये मामले पाए गए हैं. संक्रमण दर 23.8 प्रतिशत है.
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,149 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 23.8 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. सात महीने से अधिक समय बाद एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 के पार दर्ज की गई है.
दिल्ली को डरा रहा है कोरोना वायरस
दिल्ली में पिछले साल 17 अगस्त को कोविड-19 के 1,417 मामले सामने आए थे. विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई. हालांकि, इसमें कहा गया कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 नहीं था.
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 20,17,250 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोविड-19 के 26,546 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,827 नमूनों की जांच की गई. शहर में मंगलवार को संक्रमण के 980 मामले जबकि सोमवार को 484 मामले सामने आए थे.
महाराष्ट्र में भी कोरोना बढ़ा रही है चिंता
वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,115 नये मामले सामने आये जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,52,291 हो गए.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नवीनतम मामलों में से 320 मामले मुंबई में जबकि पुणे में 93 मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से 560 मरीजों के ठीक होने के बाद बुधवार को राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79,98,400 हो गई. राज्य में अब 5,421 उपचाराधीन मामले हैं.
(इनपुट- भाषा)
इसे भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार का प्लान? सीएम योगी ने दिए ये दिशा-निर्देश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.