Delhi Diwali shooting: दिल्ली में डबल मर्डर हुआ है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में दिवाली समारोह के दौरान दो हथियारबंद लोगों ने एक घर के बाहर जाकर गोलीबारी की, जिसमें 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके किशोर भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, मृतक चाचा का 10 वर्षीय बेटा घायल हो गया. पीड़ित आकाश शर्मा, उनके भतीजे ऋषभ शर्मा और बेटे कृष शर्मा दिवाली मना रहे थे, जब रात करीब 8 बजे उन पर हमला किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग स्कूटर पर आए और आकाश के पैर छुए, फिर उस पर और अन्य लोगों पर गोलियां चला दीं.


घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आकाश और ऋषभ दोनों पीले रंग के कुर्ते पहने हुए हैं और पटाखे फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तभी आरोपी अपने स्कूटर पर मौके पर पहुंचे. आकाश जैसे ही अपने घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, आरोपियों में से एक ने स्कूटर से उतरकर उसे गोली मार दी. आकाश के भतीजे ऋषभ को भी गोली मार दी गई, जब वह आरोपियों को रोकने के लिए उनके पीछे भागा.



तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि कृष का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया, 'रात करीब साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई.'


जमीन को लेकर विवाद था
आकाश की पत्नी ने कहा कि वह हमलावरों को जानती है, साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आकाश के भाई योगेश ने दावा किया कि पिछले महीने उनके परिवार को झूठा फंसाया गया था, जब आरोपियों ने उनके ही घर पर गोलियां चलाई थीं, लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने घटना की फुटेज उनके फोन से डिलीट कर दी और इसके बजाय उन पर झगड़े का आरोप लगा दिया. 



डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'रात करीब 8.30 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश, उनके भतीजे ऋषभ और उनके बेटे कृष को गोली लगी है. आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पांच राउंड गोलियां चलाई गईं.'


पुलिस को संदेह है कि मामला व्यक्तिगत दुश्मनी है. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली: फायर विभाग में दिवाली पर 10 साल में सबसे ज्यादा इमरजेंसी कॉल आए; 3 की मौत, 12 घायल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.