दिल्ली में बाढ़ का कहरः 700 ट्रेनें रद्द, मेट्रो की रफ्तार धीमी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर की वजह से हालात भीषण बने हुए हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है. ऐसे में ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर यमुना बैंक स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश व निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी गति भी सीमित कर दी गई है.
नई दिल्लीः यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर की वजह से हालात भीषण बने हुए हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है. ऐसे में ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर यमुना बैंक स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश व निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी गति भी सीमित कर दी गई है.
यमुना में जलस्तर का 1978 का रिकॉर्ड टूटा
यमुना में पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है और इससे 1978 का सर्वकालिक रिकॉर्ड टूट गया. इससे तटों के पास के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण मेट्रो की ब्लू लाइन पर यमुना बैंक स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश व निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. स्टेशन पर मेट्रो बदलने की सुविधा उपलब्ध है और ब्लू लाइन पर सेवाएं सामान्य है.’
'रोड पर पहुंच संभव नहीं, वैकल्पिक मार्ग चुनें'
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि यमुना बैंक स्टेशन की ओर आने वाली सड़क पर पहुंच भी अभी संभव नहीं है. डीएमआरसी ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर अभी पहुंच संभव नहीं है. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यात्रा करें, वैकल्पिक मार्ग चुनें. (स्टेशन पर) मेट्रो बदलने की सुविधा उपलब्ध है.’
एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनें रद्दः भारतीय रेलवे
वहीं भारतीय रेलवे ने बताया कि पटरियों पर जलभराव के कारण सात जुलाई से 15 जुलाई के बीच लगभग 300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, 406 यात्री ट्रेनें रद्द की गईं. उधर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर एहतियाती कदम के रूप में राज्य सरकार ने सिंघु बार्डर सहित शहर की चारों सीमाओं से आवश्यक सामान लाने वाले वाहनों को छोड़कर भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
ट्विटर पर परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश की एक प्रति साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'यमुना नदी में असामान्य रूप से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.'
जल शोधन संयंत्र बंद, जल आपूर्ति पर पड़ सकता है असर
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यमुना के बढ़ते जल स्तर से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला के जल शोधन संयंत्रों के बंद होने से शहर के कुछ हिस्सों में जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से आज कई जल शोधन संयंत्र बंद करने पड़े हैं. यमुना किनारे बने वजीराबाद जल शोधन संयंत्र का आज मैंने खुद दौरा किया. जैसे ही स्थिति यहां सामान्य होगी हम इसे जल्द शुरू करेंगे.’
उन्होंने कहा कि यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वजीराबाद, चन्द्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्रों को बंद करने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की परेशानी होगी. जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे.’
यह भी पढ़िएः यमुना में लगातार बढ़ रहा पानी, आसपास के इलाके डूबे, सीएम केजरीवाल ने की ये अपील
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.