Delhi: इस बार भी दीवाली बिना पटाखों वाली, CM Kejriwal ने लगाया बैन
राजधानी दिल्ली बढ़ते प्रदूषण को देखते केजरीवाल सरकार दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली: बीते कुछ सालों से दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर रोक जाती है. इस साल भी यही हुआ. राजधानी दिल्ली में इस बार भी लोगों को दीवाली बिना पटाखों के ही मनानी पड़ेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पटाखों पर बैन लगाने की घोषणा की.
बढ़ते वायु प्रदूषण का दिया हवाला
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस बार भी दीपावली पर पटाखे जलाने की अनुमति नहीं होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना और वायु प्रदूषण की समस्या का हवाला देते हुए कहा कि पूरी दिल्ली की दो करोड़ जनता एकसाथ दीपावली मनाएगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने पिछले वर्ष दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया था और दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जुटकर दीपावली की खुशियां बांटी थीं वैसे ही इस बार भी दीवाली मनाएंगे.
पिछले साल की तरह एक साथ दीवाली मनाएंगे दिल्लीवासी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार भी पिछले साल की तरह दिल्लीवासी एकसाथ दिवाली मनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार भी हम सबलोग मिलकर दिवाली मनाएंगे और पटाखे नहीं जलाएंगे. किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाना. उन्होंने कहा कि अगर पटाखे जलाएंगे तो अपने ही बच्चों की जिंदगियों के साथ खेलेंगे, अपने ही परिवार की जिंदगी के साथ खेलेंगे. पटाखे नहीं जलाएंगे, दिवाली एक साथ मनाएंगे.
क्लिक करें- ममता सरकार के खिलाफ गरजे अमित शाह, 'बंगाल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी BJP सरकार'
CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी दिल्लीवासी एक साथ 14 तारीख को लक्ष्मी पूजन करेंगे. इस बार दीपावली के दिन लक्ष्मीपूजन का शुभ मुहुर्त शाम 7.39 बजे है. उन्होंने कहा कि 14 तारीख को शाम 7.39 बजे हम फिर से कनॉट प्लेस में जुटेंगे और वहां एक जगह लक्ष्मी पूजन करेंगे. कुछ टीवी चैनल इसका सीधा प्रसारण करेंगे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234