Delhi Lockdown: केजरीवाल ने दी राहत, दिल्ली में खुलेंगे मॉल-बाजार और चलेगी मेट्रो
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े कम होने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को लॉकडाउन में राहत देने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामले कम होने के बाद लॉकडाउन में कुछ राहत देने का फैसला किया है.
केजरीवाल ने शनिवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि इस हफ्ते से अब दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा.
दिल्ली में खुलेंगे बाजार और चलेगी मेट्रो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में अब हर दिन 400 से भी कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में भी भरी गिरावट आई है.
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में इस हफ्ते से सारे बाजार और मॉल ऑड-ईवन के नियम के आधार पर खुलेंगे.
इसके साथ ही राज्य में इस हफ्ते से 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ मेट्रो का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा.
दिल्ली में सभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी. आवश्यक चीजों से जुड़ी दुकानें और स्टैंड अलोन शॉप हर दिन खुलेंगी.
यह भी पढ़िए: विश्व पर्यावरण दिवस: पीएम मोदी ने दिया 'One Sun, One World, One Grid' का विजन
दफ्तरों को लेकर क्या होंगे नियम
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में ग्रुप ए के कर्मचारी हर दिन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, जबकि इससे नीचे ग्रेड के कर्मचारी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्यालय पहुंचेंगे.
निजी क्षेत्र की सभी कंपनियों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने की अनुमति होगी.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में और गिरावट आती है, तो लॉकडाउन में मिलने वाली रियायतों को और बढ़ाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस दौरान हम कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी तैयारियां तेज कर देंगे.
यह भी पढ़िए: उपराष्ट्रपति के हैंडल पर Blue Tick बहाल, RSS प्रमुख का भी वैरिफाइड बैज हटाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.