Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में आया थोड़ा सुधार, जानें अपने शहर का AQI
Delhi Pollution: दिल्ली में सोमवार 2 दिसंबर 2024 को 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 280 रहा, जो रविवार को 285 से थोड़ा कम था. बता दें कि 30 अक्टूबर 2024 को राजधानी की एयर क्वालिटी बेहद खराब की श्रेणी में चली गई थी.
दिल्ली के इन प्रमुख शहरों का AQI
आनंद विहार 293
मुंडका 325
वजीरपुर 300
जहांगीरपुरी 307
आर के पुरम 303
बवाना 305
विवेक विहार 283
नरेला 260
कैसे आया प्रदूषण में सुधार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार 2 दिसंबर 2024 को 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 280 रहा, जो रविवार को 285 से थोड़ा कम था. बता दें कि 30 अक्टूबर 2024 को राजधानी की एयर क्वालिटी बेहद खराब की श्रेणी में चली गई थी. तभी से यहां का AQI 400 से अधिक पहुंच गया था. फिलहाल 32 दिनों में पहली बार रविवार 1 दिसंबर 2024 को दिल्ली का AQI 300 से नीचे आया इसमें सीधा योगदावन उत्तर-पश्चिम की शुष्क हवा और तेज धूप का है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.