Delhi Corona: राजधानी में कोरोना की वापसी पर सरकार अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिलली के सभी स्कूलों (सरकार-प्राइवेट) को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे हर कोई सहमा हुआ है. इसे देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कालेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करने को कहा गया है.
अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की है. केजरीवाल ने लिखा है कि 'कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं.'
स्कूल आने की अनुमति नहीं
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इससे पहले किसी भी क्लास के स्टूडेंट्स को नए सेशन 2021-22 की पढ़ाई के लिए स्कूल बुलाने पर सख्त पाबंदी लगाई थी. स्कूलों को आदेश जारी करते हुए केजरीवाल सरकार ने ये बताया था कि पिछले वर्ष की तरफ ऑनलाइन पढ़ाई कराया जाए. शुक्रवार से सभी स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं.
JNU के 24 छात्र समेत 27 कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैम्प्स में 24 छात्र समेत 27 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने पर जेएनयू प्रशासन सतर्क हुआ और सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर में विश्विद्यालय प्रशासन ने होस्टल वार्डन और प्रमुखों को जिम्मेदारी दी है कि उनकी निगरानी में हॉस्टल में रहने छात्र कोविड गाइडलाइंस का पालन करें. हॉस्टल में रहने वाले छात्र मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
साथ ही विश्विद्यालय प्रशासन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि विश्विद्यालय के अंदर सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, school building, library, कार्यालय, बाजार, ढाबे सभी जगह मास्क पहनना अनिवार्य है. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने मिलता है तो विश्विद्यालय के सुरक्षाकर्मी उनकी फोटो खींच कर जेएनयू प्रशासन को भेज सकते हैं. जिसके बाद मास्क ना पहनने वाले पर जुर्माना सहित उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी सरकार का बड़ा फैसला, इन जिलों में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम
देश की राजधानी में लगातार कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, ऐसे में हर किसी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, सतर्कता से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है. थोड़ी भी लापरवाही परेशानी की वजह बन सकती है.
इसे भी पढ़ें- अस्पतालों में फूट रहा Corona बम, AIIMS से KGMU तक के डॉक्टर्स हुए संक्रमित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप